Railway Business Idea:- भारत में आए दिन बेरोजगारी की खबर सुनने को मिल ही जाती है लेकिन रेलवे ने एक ऐसा प्रोग्राम जारी किया है जिसके मदद से आप अगर बिजनेस करने की सोच रहे है तो ये अवसर आपके लिए सुनहारा साबित हो सकता है।
जिस बिजनेस की बात कर रहे हैं उसे मात्र 6999 रुपए शुरू कर सकते है ये आपके km निवेश में बहुत ही फायदे पहुंचाने वाले बिजनेस में एक है। इस छोटी शुरू से बिजनेस से आप महीने के 80,000 रुपए तक का प्रॉफिट आसानी कमा सकते हैं।जिस बिजनेस की आज बात हो रही वो आईआरटीसी एजेंट बनकर पैसे कमाने की बात चलिए हम इसे विस्तार से जानते हैं।
इसे भी पढ़े-Berojgari Bhatta Yojana – बेरोजगारी भत्ता मिलेंगे 2500, देखें आवेदन प्रक्रिया
Contents
आईआरटीसी एजेंट बनकर कमाई करे
रेलवे में नौकरी लिए बिना भी रेलवे के आईआरआरसी एजेंट बनकर महीने के 80,000 रुपए कमा सकते हैं।इसके लिए आपके विशेष कुछ चीजों की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी बस आपके पास एक इंटरनेट और एक कंप्यूटर होना चाहिए। अगर कंप्यूटर नही होगा तो तत्काल चलेगा इसे मोबाइल से भी ऑपरेट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े-PM Internship Scheme – PM Internship Yojana मिलेंगे आपको ₹5000
कमाई और कमीशन
नॉन-एसी कोच का टिकट: 20 रुपये प्रति टिकट।
एसी क्लास का टिकट: 40 रुपये प्रति टिकट।
टिकट की कीमत का 1%: अतिरिक्त कमीशन।
इसे भी पढ़े-SBI Asha Scholarship 2024 apply online – पाए 70000 तक
बुकिंग की कोई सीमा नहीं
असीमित बुकिंग: आप महीने में जितनी चाहें टिकट बुक कर सकते हैं।
तत्काल टिकट बुकिंग: 15 मिनट में तत्काल टिकट बुक करने की सुविधा भी है।
Railway Business में कितना कमा सकते हैं
रेलवे के आईआरआरसी एजेंट बनकर आप अधिकतम 80, 000रु न्यूनतम या मंदी में आप न्यूनतम 40,000 प्रतिमाह तक कमा सकते हैं।
इसे भी पढ़े-Vishwakarma Loan Yojana – Vishwakarma Loan Scheme Apply Online
आईआरटीसी एजेंट बनने के लिए शुल्क
एक वर्ष के लिए: 3,999 रुपये।
दो वर्ष के लिए: 6,999 रुपये।
हर महीने 100 टिकट बुक करने पर: 10 रुपये प्रति टिकट की फीस अतरिक्त बचत।
इसे भी पढ़े-गरीब लोन योजना – 2024 में प्रधानमंत्री दे रहे हैं 20 लाख तक लोन ऐसे करे आवेदन
निष्कर्ष: रेलवे की सुनहरा अवसर से आप आईआरटीसी एजेंट बनकर आप महीने का आसानी से 80,000 रुपए तक कमा सकते हैं इसके साथ ही इससे आप आगे चलकर कैरियर भी बना सकते हैं। यह सुनहरा अवसर हाथो से जाने न दे आज ही नजदीकी रेलवे स्टेशन जाकर पता करे एजेंट बनने के लिए और आज से ही पैसा कमाना शुरू करे।