PG Full Form – पीजी के सरे सवालों के जवाब – PG करने के फायदे

भारत में विद्यार्थी स्नातक करने के बाद इस चीज की तलाश में रहते हैं कि इसके बाद क्या किया जाय, उसे किस कोर्स की तैयारी करनी चाहिए, आज आपको एक ऐसी कोर्स के बारे में बताने वाले हैं जो स्नातक के बाद अगर करते हैं तो आपको बहुत से फायदे देखने को मिलते हैं, जिस कोर्स की बात कर रहा हु उसे हम PG(पोस्ट ग्रेजुएट ) कहते हैं.
आज हम PG Full Form in hindi इसके साथ ही इस कोर्स को कौन कर सकते हैं?, पीजी करने के लाभ और इसे किस सब्जेक्ट से कर सकते हैं , इसके साथ पीजी से सबंधित साडी जानकारी आपको इसे शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के बाद निश्चित ही पता चलेगा

PG Full Form

दोस्तों PG का Full Form Post Graduation होता हैI

PG Full Form In Hindi

  • PG का हिंदी मतलब स्नातकोत्तर होता हैI वही
  • P = Post
  • G = Graduation

Post Graduate क्या हैं ?

PG ( post Graduate ) :- Post Graduate को हिंदी में स्नातककोर कहा जाता है बहुत से छात्र अपनी उच्च शिक्षा को पूरा करने के लिए इस कोर्स को करते हैं और अपने-अपने उज्जवल भविष्य के लिए एक अच्छी नौकरी को पाने के लिए परिपक्व हो जाते हैं इस कोर्स करने से पहले ग्रेजुएशन पूरा करना होता है इसके बाद पोस्ट ग्रेजुएट के लिए अप्लाई करते हैं इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपको मास्टर डिग्री प्राप्त हो जाती है और आप इस मास्टर डिग्री को कर लेने के बाद अच्छे जॉब के लिए फॉर्म को अप्लाई कर पाते हैं और एक अच्छी सैलानी वाले जॉब को प्राप्त कर पाते हैंI

PG डिग्री को हिंदी में क्या कहते हैं?

PG डिग्री को हिंदी में स्नातकोत्तर कहते हैंI

Post Graduation करने के लाभ

अगर आप ग्रेजुएट हो जाते हैं और इसके बाद पोस्ट ग्रेजुएशन(PG) को कर लेते हैं तो आपके पास मास्टर डिग्री आ जाती है, जिससे ग्रेजुएशन की वैल्यू काफी अधिक बढ़ जाती हैI
इस मास्टर डिग्री को प्राप्त कर लेने के बाद एक अच्छे जॉब को प्राप्त करने की अनुमति मिल जाती है जिससे आपको अच्छी सैलरी भी मिलती हैI
पोस्ट ग्रेजुएट होने के बाद आप पीएचडी कर सकते हैं ,जिससे आपको एक हाई लेवल डिग्री भी मिल जाती हैI
इसके साथ ही मास्टर डिग्री होने पर आप B.ED भी कर सकते हैं और आप जल्द से जल्द एक शिक्षक के रूप में नियुक्त हो जाने के लिए पूरी तरह तैयार हो जाते हैंI
पोस्ट ग्रेजुएट हो जाने के बाद आप एक अच्छे जॉब के अलावा कहीं भी आप अपने इंटरव्यू के बाद एक अच्छी सैलरी पा सकते हैंI

इसे भी पढ़ेबिहार लेखापाल आईटीआई सहायक भर्ती 2024

पोस्ट ग्रेजुएशन करने की समय अवधि

PG ( Post Graduate ) एक मास्टर डिग्री होता है इसलिए इस छात्र अपनी उच्च शिक्षा को प्राप्त करने के लिए इसे करते हैं इस कोर्स को पूरा करने के लिए 2 साल का समय लगता है और इन 2 सालों में 4 सेमेस्टर होते हैं इन चारों सेमेस्टर को पूरा करने के बाद आपका मास्टर डिग्री कंप्लीट हो जाता हैI

Post Graduate Course Details

Post Graduate Course के अंतर्गत कौन-कौन से कोर्स आते हैं इसकी विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है जिससे इनमें से किसी भी विषय को चुनकर आप अपने पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स को पूरा कर सकते हैं और मास्टर डिग्री प्राप्त कर सकते हैंl

  • मास्टर ऑफ़ आर्ट्स
    मास्टर ऑफ़ साइंस
    मास्टर ऑफ लॉ इन साइबर लॉ LLM
    मास्टर इन होटल मैनेजमेंट ट्यूरिज्म
    मास्टर ऑफ़ हेल्थ साइंस
    मास्टर ऑफ़ आर्किटेक्चर
    मास्टर ऑफ़ ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
    मास्टर ऑफ़ ट्यूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन
    मास्टर ऑफ़ लाइब्रेरी साइंस
    मास्टर ऑफ कम्युनिकेशन जर्नलिस्ट
    मास्टर ऑफ़ ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
    मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन आदि

इसे भी पढ़े- SBI Asha Scholarship 2024 apply online – पाए 70000 तक

Post Graduate Course किन-किन विषय से कर सकते हैं?

अगर आप Post Graduate course करना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित में दी गई विषयों को चयन कर सकते हैं जिसके पूरी जानकारी दी गई है

  1. केमिस्ट्री
  2. बॉटनी
  3. जूलॉजी
  4. मैथ्स
  5. इकोनॉमिक्स
  6. हिस्ट्री
  7. पॉलिटिकल
  8. हिंदी
  9. इंग्लिश
  10. हिस्ट्री
  11. ज्योग्राफी
  12. योग इत्यादि

Best College for Post Graduate Course

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी दिल्ली खड़कपुर रुडकी
मणिपाल कॉलेज ऑफ़ डेंटल साइंस
इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग एंड न्यूट्रिशन
लेडी श्री राम कॉलेज ऑफ़ वीमेन
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन
टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस
नेशनल लॉ स्कूल ऑफ़ इंडिया यूनिवर्सिटी
ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस
श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी

इसे भी पढ़ेकरंट अफेयर्स 2024 || current affairs 2024

Ug और PG का मतलब क्या होता है?

UG का फुल फॉर्म Under Graduation जिसका हिंदी मतलब स्नातक होता है जो इंटरमीडिएट के बाद किया जता है वही PG का फुल फॉर्म Post Graduation जिसका हिंदी मतलब स्नातकोत्तर होता है स्नातक के बाद किया जाता हैI

आशा करता हु की आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी ,अगर आपके मन में PG से सबंधित और कोई सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर जरूर पूछे इसके साथ ही आप अपने दोस्तों को जरूर साझा करे जिससे उसे अगर पीजी करनी हो तो एक सही जानकारी आपको प्राप्त हो सकेIधन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top