अब पटना विमेंस कॉलेज की छात्रा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लेगिंग की सहायता से विमेंस कॉलेज की छात्राएं सीखेंगे रोबोट बनाना I
Contents
विमेंस कॉलेज में कौन सी छात्राएं सीखेंगे रोबोट बनाना
वूमेन कॉलेज की ऐसी छात्राएं जो तकनीकी शिक्षा से जुड़ी है और इसमें रुचि रखती है इसके लिए आईटी और रोबोटिक क्लब की स्थापना की गई है
इस क्लास के बाद प्रैक्टिकल भी कराया जाएगा और समय-समय पर तकनीकी संस्थान द्वारा कार्यशाला होगी जिससे छात्रों से होने वाले गलतियों को सुधारने का प्रशिक्षण देगा जिससे छात्राओं को उन विशेषज्ञों से मिलकर प्रयोगात्मक रूप से इसका अनुभव भी ले सकेंगे
इसे भी पढ़े- PM Internship Scheme – PM Internship Yojana मिलेंगे आपको ₹5000
रोबोटिक क्लब में कौन-कौन सी चीज सिखाई जाएगी
पटना विमेंस कॉलेज की लड़कियों को अब रोबोट ड्रोन और कई सारे टेक्निकल चीजों को बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा इसके साथ थी उनमें होने वाले खराबी की पहचान करना और उसे टेक्निकल ग्रुप से ठीक करने को भी बताया जाएगा जिससे लड़कियों में होने वाले भविष्य और वर्तमान में चल रहे नए-नए इतिहास पर काम करने का मौका मिलेगा और साथ ही प्रोग्रामिंग और कोडिंग का भी नॉलेज दिया जाएगा
जिससे यहां की छात्राएं अलग-अलग विंड्स पर कमान लेने वाले रोबोट ड्रोन और अन्य प्रकार की विकसित रोबोट को भी बना पाएंगे
विमेंस कॉलेज की छात्राएं सीखेंगे रोबोट बनाना
कॉलेज में रोबोटिक क्लब स्थापित करने का उद्देश्य छात्राओं को भविष्य में होने वाली तकनीकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार करना है इसलिए यहां रोबोटिक क्लब की पहल की गईI
रोबोटिक क्लब में होगी यह गतिविधियां
- इसमें रोबोट निर्माण होने वाले बुनियादी प्रशिक्षण दिए जाएंगे
- दुनिया में हो रहे आधुनिकीकरण को देखते हुए नए-नए आइडिया को लाना है
- रोबोटिक क्लब में प्रोग्रामिंग और कोडिंग का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा
- तकनीकी समस्या को समझ कर किसी भी उपकरण ठीक करना और नए उपकरण को बनाना
- KFintech IPO Allotment : Dates, Status, and How to Check
- मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना – 2024 Chief Minister Ladli bahana Yojana
- TMBU Notice – अब से स्नातक में अनिवार्य पढ़ना पड़ेगा पर्यावरण की पढाई
- Subhadra Yojana -Subhadra Yojana Online Apply – Eligibility,Documents,List 2024
- सिर्फ 6999 रु लगाकर रेलवे के साथ करे काम कमाई होगी 80,000 हर महीना – Railway Business Idea यहाँ जाने पूरी प्रक्रिया
अभी यह विशेष सुविधा पटना के छात्राओं के लिए अभी जारी किया गया है, उम्मीद है की भागलपुर के लिए भी जल्द से जल्द शुरू हो सके।